मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने बाहर से आये जवानों व सुरक्षा बल के अधिकारियों का जाताया आभार

सिंगरौली। पुलिस अधिक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने विधानसभा निर्वाचन कार्य की सुरक्षा व्यवस्था में लगे ज़िले के एवं बाहर से आए हुए सीएपीएफ/एसएपी एवं उत्तर प्रदेश होमगार्ड, सुरक्षा बल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं धन्यवाद का संदेश दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी की अथक मेहनत एवं योजनाबद्ध तरीके से सौपे गए कार्यों को बहुत ही लगन से संपादित करने के फलस्वरूप विधानसभा निर्वाचन को बहुत ही अच्छे से और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाया जा सका। निर्वाचन प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था सबसे अहम होती है, इस उच्चतम कार्य में जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग और कार्यकुशलता अत्यंत सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने एक बार पुन: सभी को बहुत सारी शुभकामनाएँ दी गई और कहा गया की आगे भी ऐसे ही सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन इसी कार्यकुशलता एवं कर्तव्य परायणता के साथ करते रहेंगे।

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्ध सैनिक बल का मुह मीठाकर फूल मालाओ से की विदाई

सिंगरौली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला सिंगरौली मे अर्ध सैनिक बल की कई कम्पनिया आई थी, जिसमे असम सशस्त्र बल की दो कम्पनिया 970, 978 का मुख्यालय चुनाव अभियान के दौरान थाना क्षेत्र बरगवॉ में रहा है। उक्त कम्पनियों के जवानों ने चुनाव के दौरान बड़ी मेहनत एवं लगन से डियुटी किया, जिससे शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हो सका है।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मोहम्मद युसुफ कुरैसी सिंगरौली के मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, के. के. पाण्डेय एसडीओपी मोरवा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरगवॉ आर.पी. सिंह एवं स्टॉफ द्वारा उक्त कम्पनी के अधिकारियों, कम्पनी क्र. 970 के ए.सी.- डिबोजिट बरूआ, सी.सी. दिवांकर हजारिका एवं पी.सी. मृदुल दत्त, रंजीत बराह, लोजेन दासा तथा कम्पनी क. 978 के ए.सी.- पल्लव बरूआ, सी.सी. जतिन दुबे, पूर्णकान्ता पेगु, कोलाधर बाउरी एवं उनके कुल 180 जवानों को फूल मालाओं से स्वागत कर विदाई दी गई तथा थाना प्रभारी बरगवॉ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने भी उक्त कम्पनी के अधिकारियों एवं जवानो को विशेष रूप से साधुवाद एवं बधाई संदेश दिया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV