दो बाइकों में आमने सामने हुयी टक्कर एक की मौत तीन गंभीर
एनसीएल के खड़िया आवासीय परिसर के समीप हुआ हादसा, घायलों को संजीवनी अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक ट्रामा सेंटर रेफर

वैढ़न,सिंगरौली। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल खड़िया आवासीय परिसर के समीप रविवार दोपहर दो बजे दो बाइकों में आमने सामने भिडंत हो गयी। तेज रफ्तार से आर रही बाइकों में हुयी आमने सामने भिडंत में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायलों को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जहां से एक गंभीर घायल को वैढ़न स्थित जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। शक्तिनगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर शक्तिनगर की ओर आ रहे थे जबकि विपरीत दिशा से एक बाइक पर एक व्यक्ति आ रहा था, दोनों बाइक जैसे ही एनसीएल खड़िया के आवासीय परिसर के समीप अम्बेडक नगर मुख्य मार्ग पर पहुंचे शक्तिनगर की ओर जा रहा बाइक सवार काफी तेज गति में था और सीधे दूसरी बाईक में टक्कर मार दिया जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने वाहन की मदद से घायलों को उपचार हेतु संजीवनी अस्पताल शक्तिनगर पहुचाया जबकि मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है। घटना की जांच पुलिस ने प्रारंभ कर दी है।