चित्रकूट में बोलेरो से टकराई बस, 5 की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे पन्ना

चित्रकूट। चित्रकूट में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बोलेरो और जनरथ बस की टक्कर हो गई है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे. ये सभी मध्य प्रदेश के पन्ना से अस्थियां विसर्जित करने के लिए प्रयागराज आए थे। अस्थियों का निस्तारण कर वे मध्य प्रदेश लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग बोलेरो से छिटक कर सड़क पर गिर गये. 2 की मौके पर ही, जबकि 2 की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। 1 की मौत रामनगर अस्पताल में हुई। वहीं, 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. 2 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. यह घटना नेशनल हाईवे पर बगरेही गांव के पास हुई.
चित्रकूट एसपी बृंदा शुक्ला ने बताया, मृतकों में 2 पुरुष और 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं. बोलेरो में दो परिवार बैठे थे। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बसें और कारें जब्त कर ली गई हैं.