मध्य प्रदेश
छठ पूजा के अवसर पर अशोक पाण्डेय ग्रुप ने दिया भव्य प्रस्तुति

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। विगत दिनों छठ पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिससे प्रत्येक घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। इसी कड़ी में में क्षेत्र के प्रसिद्ध दूरदर्शन कलाकार अशोक पाण्डेय ने अपने संगीत टीम के साथ नौगढ़ तथा घरसड़ा ग्रामों में भक्तिगीतों से माहैल को आनंदित किया।
सैकड़ो की संख्या में माताओं बहनों ने भजन का आनंद लिया। सारी रात चले कार्यक्रम में अशोक पाण्डेय ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत पेश कर आकाश में भक्तिरस घोला। नौगढ़ के पार्षद श्री राम गोपाल पाल तथा घरसड़ा के सरपंच चन्द्रिका प्रसाद बैस ने श्री पाण्डेय जी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान साथी कलाकार लल्लू प्रसाद वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे, विशिष्ट जायसवाल, कविता, ममता, राकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।