बैढ़न महाविद्यालय के प्राचार्य ने संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए बच्चियों को किया रवाना, दी शुभकामनाएं

सिंगरौली। बैढ़न महाविद्यालय के प्राचार्य एम यू सिद्दीकी ने सतना में आयोजित संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए जिले की प्रतिभागी बच्चियों को रवाना कर शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला स्तर में भी हमारी इन बच्चियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें उम्मीद है कि यह संभाग स्तर में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान उनके साथ गए क्रीड़ा अधिकारी विनोद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जिले में कुल महाविद्यालय मे अध्ययनरत 4000 बच्चियों हैं जिनमें से इन बच्चियों का चयन कर आज सतना में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रतिभागी बच्चियों को प्रेक्टिस करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला और अचानक दिनांक तय होने के कारण इनको अचानक ही जाना पड़ रहा है लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि पूर्व में इनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए तो इनका अच्छा प्रदर्शन रहेगा और हमारी तरफ से इनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई है।