गोपद पुल पर ब्रेकडाउन हुआ ट्रक तीन घंटे तक लगा लंबा जाम

सिंगरौली। गोपद पुल के बीच में अचानक एक ट्रक के खराब हो जाने से गोपद पुल के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। यह जाम करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बहरी टीआई एवं पुलिस जवानों के प्रयास से किसी प्रकार जाम छूटा। ज्ञातव्य हो कि गोपद नदी के ऊपर सकरी पुल होने के कारण यहाँ वाहनों का वन वे आवाजाही होती है।
यदि कोई गाड़ी पुल के बीच में खराब हो जाये तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। यही हाल आज दोपहर हुआ। जहाँ एक ट्रक पुल के बीच में अचानक ब्रेकडाउन हो गया और पुल के दोनों तरफ भारी लम्बा जाम लग गया। जाम इतना बड़ा था कि पुल के इस पार झोकों तक वहीं पुल के दूसरी तरफ बहरी तक जाम लग गया। सीधी- सिंगरौली का संपर्क मानो टूट सा गया। इमरजेंसी काम से सीधी रीवा जाने वाले लोग काफी परेशान दिखे।वहीं इस जाम में दर्जन भर यात्री बसें भी फसी रही। पुल के पास लगे जाम में फसे लोग जहाँ परेशान दिखे वहीं कई गाडियों में अपने परिवार के साथ निकले बच्चें पानी बिना प्यास से भी परेशान दिखे । यहाँ बताते चले कि गोपद पुल पर लगे जाम में फसे लोग प्रदेश सरकार की जहाँ खरी खोटी सुना रहे थे।वहीं नई पुल के निर्माण में हो रही देरी को जाम का मुख्य कारण बताया गया। लोगों ने बताया कि करीब तीन घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार जाम खुला तो लोगों ने राहत की सांस ली।