मध्य प्रदेश

एमआरपी से ज्यादा में बिक रही दारू, गले में खाली बोतलें लटकाकर किया विरोध

छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर में शराब के महंगे दाम वसूलने के विरोध में अनोखा विरोध हो रहा है। एक शख्स गले में शराब की खाली बोतलें लटकाकर प्रदर्शन कर रहा है। उसका कहना है कि शराब ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ किसी को तो आवाज उठानी होगी, लोगों हो जाओ जागरूक।

छतरपुर में हरकोई तब हैरान हो गया, जब चंदला कस्बे में बस स्टैंड से लेकर सब्जी मंडी तक सड़कों पर एक व्यक्ति गले में शराब की खाली बोतलों की माला पहनकर घूमता दिखा। मामला निर्धारित मूल्य से ज्यादा में बिक्री करना था। शराब ठेकेदारों पर प्रिंट रेट से अधिक दामों में शराब बेचने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि शराब उपभोक्ता ज्यादा दाम देने को मजबूर हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे शख्स के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई पड़ रहा है।

विरोध कर रहा शख्स अपने आपको शराबियों का हितैषी बता रहा है और यह भी कह रहा है कि इस तरीके से शराब ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते ऊंचे दामों पर शराब बेच रहे हैं। जबकि लोग अपनी मेहनत की कमाई से शराब खरीदते हैं। एमआरपी से ज्यादा में शराब बेची जा रही है। जब इसका विरोध करो तो ठेकेदार अभद्रता करता है। यह भी आरोप है कि ना तो चंदला की समस्याओं पर थाना प्रभारी ध्यान देते हैं और ना ही तहसीलदार, यहां तक कि शख्स द्वारा कहा जा रहा है कि विधायक यहां कभी आते नहीं और सांसद को कोई लेना-देना नहीं। ऐसे में नगर में भ्रष्टाचार भी चरम पर है।

इस तरह अन्य तमाम तरीके की बातें करते हुए यह शख्स अपने आप को शराबियों का हितैषी बताते हुए शराब पीने वाले लोगों से एकजुट होकर तहसीलदार को बढ़े दामों को लेकर ज्ञापन देने की बात भी कर रहा है। इस अजीबोगरीब प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। प्रदर्शन करने वाले शख्स का नाम अशोक शुक्ला बताया जा रहा है जो चंदला निवासी है।

Credit-Amarujala.com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV