मध्य प्रदेश

आप, भाजपा, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अपने ही वार्ड में नहीं दिला पाये पार्षदों को जीत

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो गयी है। आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने सबको पछाड़ते हुये महापौर पद पर कब्जा कर लिया है। महापौर चुनाव में आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9,352 वोटों से जीती है। नगर पालिक निगम सिंगरौली की जनता ने इस बार परिवर्तन को स्वीकार किया और एकतरफा वोट झाड़ू की झोली में डाल दिया। आप की रानी अग्रवाल को 34585 वोट मिले जबकि भाजपा के चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा को 25233 वोट मिले। वहीं परिवर्तन की राह देख रही कांग्रेस पार्टी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया परन्तु वह जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी। कांग्रेस प्रत्याशी अरविन्द सिंह चन्देल को 25031 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इस सबके बीच जहां महापौर पद के तीन शीर्ष प्रत्याशियों ने अपने गृह वार्डों में खूब वोट बटोरे परन्तु अपने वार्डों से अपनी पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को जीत नहीं दिला सके।

बात करें आप की विजयी प्रत्याशी रानी अग्रवाल की तो उनके गृह वार्ड क्रमांक 40 में भाजपा की सीमा जायसवाल ने जीत दर्ज किया। सीमा जायसवाल ने 1249 वोट प्राप्त किये जबकि दूसरे पर कांग्रेस पार्टी की सुनीता देवी पूर्णमासी सोनी ने कांग्रेस पार्टी से 1171 वोट प्राप्त किये। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अनीता वैश्य 894 वोट प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहीं।

भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गृह वार्ड 38 में भाजपा दूसरे नंबर पर रही यहां से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार वैश्य ने 972 वोट हासिल किये जबकि भाजपा के प्रत्याशी विजय कुमार वैश्य 678 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी अरविन्द सिंह चन्देल के गृह वार्ड 24 में शीव कुमारी ने आम आदमी पार्टी से 622 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश 264 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर यहां भाजपा के प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह चन्देल रहे जिन्हे 546 वोट प्राप्त हुये।वहीं चौथे नंबर में रहे बसपा के महापौर प्रत्याशी बंशरूप शाह के गृह वार्ड 29 में बसपा के पार्षद प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे जबकि भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रामनरेश शाह ने जीत दर्ज की।

कुल मिलाकर इस बार वोटरों ने जहां महापौर प्रत्याशी को पसंद किया वहां उसी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी को नकार दिया। पूरे चुनाव में महापौर पद के प्रत्याशी तथा पार्षद पद के उम्मीदवारों के बीच सामंजस्य की कमी देखने को मिली। पार्षद पद के चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 45 वार्डों में से 23 में भाजपा, 12 वार्डों में कांग्रेस और 5 वार्ड में आप पार्टी ने जीत दर्ज की है। 2 सीटें निर्दलीय और 2 बसपा के खाते में गईं हैं।

यह समाचार पढिए

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV