लेखपाल ने छात्रा की अंकसूची में लगा दिया क्रास का निशान
छात्रा ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

सिंगरौली। लंघाडोल थाना क्षेत्र की छात्रा रामकली सिंह गोड़ पिता सुखदेव सिंह गोड़ के १२वीं उत्तीर्ण की अंकसूची में विद्यालय में पदस्थ लेखपाल ने क्रास का निशान लगाकर दस्तखत कर दिया। पीड़ित छात्रा ने इस मामले की शिकायत लंघाडोल थाने में दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता शा.उ.मा.वि.मझौली पाठ वि.खण्ड वैढ़न की नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत थी जो कि शिक्षा सत्र २०२१-२२ में १२वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। ३० जून को ११ बजे प्रात: शा.उ.मा.वि. मझौली पाठ में गयी जहां पर पदस्थ नीलम धुर्वे प्रा. शिक्षक के द्वारा छात्रा को अंकसूची प्रदान की गयी और छात्रा अपने घर जाने लगी इस दौरान विद्यालय में पदस्थ लेखपाल बंशबहोरन सिंह चौहान के द्वारा उसके साथ छीना झपटी की गयी तथा १२वीं की अंकसूची छीनकर विषय वाले स्थान पर क्रास कर अपना हस्ताक्षर कर व तारीख लिखकर बोला गया कि जाओ अब तुम मेरे पास पुन: वापस आओगी। पीड़ित छात्रा ने इस संबंध में अपने पिता को जानकारी दी और लंघाडोल थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराया है तथा दोषी लेखपाल के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।