शिक्षा विभाग का क्लर्क पांच हजार रुपये लेते गिरफ्तार
स्कूल की मान्यता के लिए मांगी थी रिश्वत

भिंड
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के शिक्षा विभाग में 18 जुलाई को भिंड जिले के निवासी यदुनाथ सिंह तोमर नामक व्यक्ति ने ग्वालियर लोकायुक्त को शिकायत की थी। उसने बताया था कि वो अपने गांव में एक मॉडल स्कूल खोलना चाहता है जिसकी मान्यता के लिए वो जिला शिक्षा अधिकारी भिंड के कार्यालय में क्लर्क रामेन्द्र सिंह कुशवाह से मिले थे। रामेन्द्र सिंह ने इस काम के बदले 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने यदुनाथ सिंह तोमर को समझाइश देकर एक वॉइस रिकॉर्डर दिया। जिसमें यदुनाथ ने रामेन्द्र से 5 हजार रुपये की पहली किश्त देने का बातचीत रिकॉर्ड कर ली और लोकायुक्त को सौंप दी।
गुरुवार को पांच हजार देना तय हुआ। लोकायुक्त टीम ने ट्रैप तैयार किया। यदुनाथ सिंह तोमर ने क्लर्क रामेन्द्र सिंह को रिश्वत की पहली किश्त 5 हजार रुपये उसे दिए, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त ने क्लर्क रामेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
credit-amarujala.com