मध्य प्रदेश
कीचड़ में सनकर सड़क पर चलने की मजबूरी
बरगवां थाने से लोटनी गांव जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाने से लोटनी ग्राम की ओर जाने वाली सड़क बरसात में पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गयी है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सड़क पर चलने वाले को पहले खुद को कीचड़ से सराबोर करना पड़ता है इसके बाद ही वह कहीं जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कच्ची है आज तक न तो इसपर मुरूम आदि डाला गया और ना ही कभी पक्की सड़क बनाने की कवायद की गयी।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने इस संबंध में कई बार शिकायत की परन्तु जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग सका। बरसात होने से सड़क की हालत और बदतर हो गयी है। कीचड़युक्त सड़क होने की वजह से लोगों का इस सड़क से चलना दुश्वार हो गया है।