नगर परिषद वार्डों के नाम क्षेत्रीय नेताओं के नाम कराने की मांग को लेकर ओबीसी महासंघ ने सरई बाजार में किया चक्काजाम आंदोलन
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, तहसीलदार ने 3 दिन का मांगा समय

वैढ़न,सिंगरौली। जिले की सरई नगर परिषद के वार्ड के नामकरण में स्थानीय नेताओं के नाम न होने से लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। नाराज ओबीसी महासंघ कार्यकर्ताओं ने अस्तित्व बचाओ आंदोलन की शुरुआत की आज 10:00 बजे थाने पहुंचकर अनुमति ली और अपना चक्काजाम आंदोलन प्रारंभ किया। यह चक्का जाम करीब 3 घंटे तक चला जिसमें महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उनका कहना था कि क्षेत्रीय नेता जैसे स्वर्गीय श्री छत्रपति सिंह जी, स्वर्गीय श्री राजू भैया तिलक राज, स्वर्गीय श्री जगवा देवी, स्वर्गीय श्री राम चरित्र वर्मा जी, जैसे क्षेत्रीय नेताओं का नाम नगर परिषद के वार्ड का नाम होना चाहिए। जबकि नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया जिन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है इनका नामकरण होने से लोगों में इनका मान सम्मान हमेशा हमेशा तक जिंदा रहेगा।
इस गैर राजनीतिक दल ओबीसी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा वहीं प्रशासन ने 3 दिन का समय मांगा है फिर से नगर परिषद वार्ड के नाम परिवर्तित होकर सूची जारी की जाएगी। ओबीसी महासंघ के आंदोलन में शामिल रहे सुनील जायसवाल, लालता जायसवाल, प्राण जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, महिपाल सिंह समेत अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।