मध्य प्रदेश
कोतवाली पुलिस ने गनियारी प्रधानमंत्री आवास में चलाया जागरूकता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में महिला अपराधों, सायबर फ्राड की रोकथाम के लिए कोतवाली पुलिस ने गनियारी स्थित प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले रहवासियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास में निवास करने वाले निवासियों को सायबर फ्राड से बचने की हिदायत दी तथा उन्हें बैंक संबंधी लेेनदेन के बारे में पूरी तरह सजग रहने की जानकारी प्रदान की।
महिला अपराधों के बारे में प्रधानमंत्री आवास में रहने वाली महिलाओं तथा किशोर बालिकाओ को विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही किसी भी अपराध की जानकारी देने हेतु हिदायत दी गयी।
ज्ञात हो कि गनियारी प्रधानमंत्री आवास में बड़ी संख्या में दूर दराज के लोग निवास करते हैं जिसे देखते हुये कोतवाली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।