मध्य प्रदेश

गांव-गांव तक पहुंच रही भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा

आदिदेव शिवशंकर के कैलेण्डर व प्रसाद का हो रहा वितरण

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।  भगवान शिव को समर्पित पवित्र माह सावन में शिवभक्तों द्वारा तरह तरह के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नौगढ़ के शिवभक्तों द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को नौगढ़ स्थित शिव मंदिर में शिवभक्त अरूण सिंह तथा साथियों द्वारा भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया गया और भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में शिवभक्तों द्वारा जिले के गांव-गांव तक पहुंचकर प्रसाद तथा भगवान भोलेनाथ का कैलेण्डर वितरित किया जा रहा है।
शिवभक्त अरूण सिंह ने बताया कि भगवान शिव की शोभायात्रा जिले के कोने कोने तक भ्रमण करेगी इसके पश्चात नौगढ़ में १० अगस्त को भव्य भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि शोभायात्रा अब तक जिले के सिंगरौलिया, हिर्रवाह, चांचर, बसौड़ा, भटवा बिलौंजी, धतुरा, ओखरावल, सिद्धि खुर्द, सिद्धि कला, सासन, मकरोहर तक पहुंच चुकी है। आने वाले दस अगस्त तक जिले के सभी गांवों तक शोभायात्रा पहुंचेगी। उन्होने बताया कि भगवान शिव के शोभायात्रा को श्रद्धालुओं का अपार स्नेह और सहयोग मिल रहा है।


जिले में शांति व खुशहाली के लिए निकाली जा रही शोभायात्रा

भगवान शिव के शोभायात्रा के संचालक अरूण सिंह ने बताया कि सिंगरौली जिले के निवासी आज भयंकर प्रदूषण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं से दो चार हो रहे हंै। जिले की शिक्षा व्यवस्था आज वेंटिेलेटर पर पहुंच गयी है। सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति तो लायी जा रही है परन्तु जिले का युवा अच्छी शिक्षा से महरूम है। सत्ताधारी पार्टियों द्वारा तमाम वादे किये जाते हैं परन्तु आज तक उन वादों को अमली जामा नहीं पहनाया गया। जिले की समस्याओं से यहां के रहवासियों को निजात दिलाने हेतु भगवान भोलेनाथ के शरण में जाकर गांव गांव तक भगवान भोलेनाथ का प्रसाद वितरित कर सिंगरौली जिलेवासियों की उत्तम स्वास्थ्य तथा खुशहाली की कामना की जा रही है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV