सभी अधिकारी और कर्मचारी आधार संख्या की जानकारी प्रस्तुत करें : कलेक्टर

वैैढ़न,सिंगरौली। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मतदाता की मतदाता संख्या के साथ आधार संख्या दर्ज की जाएगी। इसके लिए आधार संख्या का संग्रहण अभियान एक अगस्त से शुरू किया गया है। सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके आधार संख्या की जानकारी लेकर निर्धारित प्रपत्र में उसकी जानकारी रजिस्ट्रीकरण आफिस को प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनके आधार संख्या की जानकारी तीन दिवस में निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की मतदाता संख्या तथा आधार संख्या की जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 6 ख में दर्ज कर उसे तीन दिन की समय सीमा में जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसके साथ-साथ कार्यालय प्रमुख यह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें कि उनके अधीन किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की आधार संख्या का संग्रहण शेष नहीं है। यह कार्य राष्ट्रीय महत्व का है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तय समय सीमा में पूरा करें।