50 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के ५० शीशी के साथ शातिर आरोपी बाबू चन्द शाह को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार १ अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कोडिन युक्त कफ सिरप रखकर एक व्यक्ति गनियारी में बिक्री करने की फिराक में है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें गनियारी चौरा टोला डीह बाबा मंदिर के पास से शतिर बदमाश बाबू चन्द शाह पिता रामविदेश शाह उम्र २० वर्ष निवासी गनियारी चौरा टोला के पास से ५० शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप कीमती ५ हजार रूपये बरामद कर जप्त की गयी तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पचौर जेल दाखिल किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री एवं अवैध शस्त्र रखने के दर्जनों मामले पंजीबद्ध हंै।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि अरविन्द द्विवेदी, प्रआर अमजद खान, आर. महेश पटेल, जितेन्द्र सिंह सेंगर, अभिमन्यू उपाध्याय की महतवपूर्ण भूमिका रही।