मध्य प्रदेश

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

विधायक, कलेक्टर ने रैली में शामिल होकर आम लोगो को अभियान में सहभागी बनने के लिए किया प्रेरित

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने उन्हें अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्ना करने के उद्देश्य जिले में 13 अगस्त से 17 अगस्त की अवधि तक हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवधि में जिले के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जन जागरूकता के कॉलेज एवं स्कूल स्तर विभिन्ना गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

वही आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर श्री डी.पी बर्मन, आयुक्त नगर निगम श्री आर.पी सिंह सहित शासकीय अधिकारियो कर्मचारियो ने शहरी क्षेत्र में सामूहिक रूप से रैली निकाल हर घर तिरंगा अभियान में आम लोगो को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को इस रैली के माध्यम से जन साधारण तक पहुँचाया रहा है कि इस वर्ष देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा और हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मानने वाले हैं। इस अवसर को मनाने के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई है। ये पल भारत के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही खास है।उन्हाने आग्रह किया सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।रैली में विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि स्वा सहायता समूहो, समजसेवियो आदि सहभागीता रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV