एन सी एल एच ई एम एम भर्ती घोटाले के खिलाफ में जाएंगे हाइकोर्ट-अनिता बैस
सिंगरौली।आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस ने बताया कि 2020 में हुए एन सी एल में एच ई एम एम भर्ती में हुए घोटाले को लेकर कई जगह शिकायत किया गया लेकिन घोटाले का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला चार्ल्स जुस्टर के द्वारा अपने पैसे और ऊंची पकड के दम पर सब जगह मामले को सुलझाने का काम कर दिया जाता है ऐसा ही कुछ सुनने को एस टी एफ जांच को लेकर मिला,महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पिछले 18 महीने से हम लगातार एन सी एल भर्ती घोटाले को लेकर शिकायत कर रहे थे कई जगह शिकायत करने के बाद एक उम्मीद की किरण जगी जब घोटाले को लेकर एस टी एफ की जांच शुरू किया गया.
जांच अधिकारी द्वारा हमेशा बोला जा रहा था कि बड़ा घोटाला सामने आरहा है इसमें कई एन सी एल के बड़े अधिकारी जेल की अंदर जाएंगे और हमे भी लगा कि अब हमारे भाईयों को इंसाफ़ मिलेगा जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया था और पैसे की कमी के वजह से लायक़ होने के बाद भी वंचित रह गए थे,कुछ दिन पहले ही पता चला कि घोटाले के मास्टर माइंड चार्ल्स जुस्टर का तबादला सिंगरौली एन सी एल मुख्यालय से अन्यत्र स्थान पर स्थान्तरण हो गया है,लेकिन ये कोई सजा नही है,हम बहुत ही जल्द अपने भाईयों बहनों को न्याय दिलाने के लिए हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रहे हैं,और हम तब तक लड़ेंगे जब तक कि इन घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों को जेल ना हो जाये।