मध्य प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल के तहत स्टैंम लैब का किया गया उद्घाटन

सिंगरौली

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चंद नायक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा के क्षेत्र में स्टेम लैब (साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग) का उद्घाटन एक नई पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी, परियोजना के आसपास के क्षेत्र के उत्थान हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना के निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहती है और भविष्य में भी परियोजना द्वारा जनकल्याण से संबंधित कार्यों को करने में अपना सहयोग प्रदान करती रहेगी। क्षेत्र की प्रगति के लिए आप सबका सहयोग जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी श्री रोहिणी प्रसाद पांडेय नें अपने उद्बोधन में एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी प्रकार एनटीपीसी विंध्याचल से सहयोग की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार विश्वास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) श्री कन्हैया लाल, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री कुंदन किशोर, कार्यपालक (सीएसआर) मोहम्मद जुनेद एवं उनकी सीएसआर टीम, प्रधानाचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्रीमती जे के थापर, प्रधानाचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री राजेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ-साथ स्कूल के सभी अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV