मध्य प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हुआ दूसरा कोविड टीकाकरण महाअभियान

सिंगरौली. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जिले भर में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए चार माह अभियान चलाए जाएंगे। इनमें जिले के 18 से 59 साल के पात्र सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगाई जाएगी। अभियान का अभियान के दूसरे चरण में आज जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण महा अभियान में जिले के 286 टीकाकरण केन्द्रो वैक्सीन की प्रथम द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।

टीकारण केन्द्रो में कोरोना वैक्सीन का प्रिकाशन डोज 18 वर्ष से 59 वर्ष के सभी पात्र हितग्राहियो का लगया जा रहा है। विदित हो कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड- 19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को निःशुल्क लगाने के लिए जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा।

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर एवं 26 सितम्बर को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जायेगा। इस दौरान प्रिकॉशन डोज उन सभी पात्र नागरिकों को लगाया जायेगा, जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और उन्हें कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाने के पश्चात 6 माह हो चुके हैं। दूसरे डोज के रूप में जिन पात्र नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगी है, उन्हें कोविशील्ड का प्रिकॉशन डोज और जिन्हें कोवैक्सीन लगी है, उन्हें कोवैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगाया जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार शायं 5 बजे तक 11545 व्यक्तियो का वैक्सीनेशन किया जा था।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV