मध्य प्रदेश

मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा

कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय में चलाया ऑपरेशन मजनू, दर्जन भर मजनू किये गये गिरफ्तार

 

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के स्कूल तथा कॉलेजों के सामने मजनुओं का जमघट लगने की सूचना को गंभीरता से लेते हुये कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय की देखरेख में आज ऑपरेशन मजनू चलाया गया जिसमें स्कूलों के सामने जमघट लगायेे दर्जन भर मजनुओं को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया गया। गिरफ्तार किये गये मजनुओं को उनके अविभावकों को समझाईस देकर मुक्त कर दिया गया। कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से स्कूलों तथा कॉलेज के सामने भीड़ जुटाने वाले अराजक तत्वों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।
ऑपरेशन मजनू के तहत कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के कन्या विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या महाविद्यालय, डिग्री कॉलेेज, सरस्वती स्कूल, कान्वेन्ट स्कूल आदि जगहों पर अभियान चलाकर दर्जन भर मजनुओं को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। जहां उनके अविभावको को बुलाकर उन्हे समझाइस देने तथा दोबारा इस तरह का कृत्य न करने की हिदायत देकर उन्हें मुक्त किया गया।

मजनुओं के छूटे पसीने

स्कूलो तथा कॉलेजों के सामने मजनुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुये कोतवाली पुलिस जब स्कूलों के सामने पहुंची तब बिना कारण स्कूलों के सामने खड़े अराजक तत्वों में सनाका खिंच गया। इस दौरान कुछ तो भाग खड़े हुये परन्तु जो पुलिस की पकड़ में आये उन्हें जमकर लताड़ लगायी गयी। भरे बाजार में जब मजनुओं की इज्जत की धज्जियां उड़ी और उन्हें हवालात में बंद किया गया तब उनके पसीने छूट गये। कोतवाली पुलिस ने गिर$फ्तार किये गये मजनुओं के अविभावकों को तलब किया तथा उनके कृत्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया। उक्त अराजक तत्वों के अविभावकों ने उनके कृत्यों को सुनकर उन्हें जमकर लताड़ लगायी।

अभियान में ये रहे शामिल

पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी श्री अरूण पाण्डेय के निर्देशन में चलाये गये अभियान में उनि उदयचन्द्र करिहार, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर. गणेश रावत, प्रआर अमजद खान, म.प्रआर रूक्मिणी तिवारी, आर. दिलीप धाकड़ शामिल रहे।

सतत जारी रहेगा अभियान: अरूण पाण्डेय

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्री अरूण पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों तथा कॉलेजों के सामने भीड़ लगाकर छेड़खानी करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में जो भी दोषी मिलेंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि इसबार गिरफ्तार किये गये मजनुओं को समझाईस देकर छोड़ दिया गया है परन्तु यदि उनके द्वारा इस तरह का कृत्य आगे भी किया जाता है तो उनके ऊपर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अनावश्यक रूप से भटकने वाले मनचलों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान स्कूलों की छुट्टी के समय असमाजिक तत्व स्कूलों के बाहर मोटरसायकलों से चक्कर लगाते तथा वाहनों पर बैठे मिले जिनको आवश्यक हिदायत देकर भगाया गया साथ ही स्कूल कॉलेज के आस-पास लगने वाले ठेला संचालकों को भी अनावश्यक किसी मनचलों को खड़ा नहीं होने देने के संबंध में आवश्यक हिदायत दी गयी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV