मध्य प्रदेश
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजान का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक करे आवेदन

सिंगरौली । सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग सिंगरौली ने बताया कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्र, छात्राओ को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दी जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित कर सकते है। उन्होने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 1 से 10 के लिए आवेदन 30 सितम्बर 2022 तक किया जा सकता है।कक्षा 11 एवं 12 वी आई.टी.आई डिप्लोमा बी.एड. पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा तकनीकी व्यावसायिक पाठ्क्रम के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।