मध्य प्रदेश

हजारों स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होते हुये राजकाता चुनकुमारी स्टेडियम में हुआ एकत्रीकरण

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में कई गतिविधि की जा रही है जिसमे नागरिकों और संस्थानों की भागीदारी से अभियान को गति मिली है।
शहरी क्षेत्र में संस्थाओ की भागीदारी के तहत स्कूली छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो विभिन्न रूट से निकलते हुई चुनकुमारी स्टेडियम में एकत्रित हुई।

तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख चौराहो यातायात तिराहा,काली मंदिर रोड, तुलसी मार्ग, अंबेडकर चौक,थाना रोड होते हुए चुनकुमारी स्टेडियम में पहुँची,इस दौरान स्कूली छात्रों का उत्साह चरम पर था देशभक्ति का अंकुर इन बच्चों में संस्कार के रूप में आगे बढ़ रहा है जो भारत माता की जय,मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन के उद्घोष से गूंजता रहा और अपने उत्साह से भरे हजार से ज्यादा बच्चों ने पूरे जिले को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर दुकान और प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की।
इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के लिए नोडल अधिकारी व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के आह्वान पर तिरंगा झंडा का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ता संघ से अवनीश दुबे ने उत्साह भरते हुए यात्रा की अगुवाई की और व्यापार संगठन अध्यक्ष राजाराम केशरी ने व्यवस्था में सहयोग किया।

तिरंगा यात्रा का समापन चुनकुमारी स्टेडियम में हुआ जहां छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे झंडे के साथ मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्कूलों सरस्वती शिशु मंदिर बिलौंजी, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल व उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल के प्रमुख,स्कूलों के स्टाफ,आईईसी टीम,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,नगर निगम से आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला व जिला प्रशासन सोसल मीडिया इंचार्ज अजय शर्मा की प्रमुख उपस्थिति रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV