हिंडालको महान द्वारा संकरे स्थानों पर सुरक्षा के साथ कार्य करने का एक माह का प्रशिक्षण कार्यशाला की हुई शुरुआत

वैढ़न,सिंगरौली। सुरक्षा सर्वोपरि और ज़ीरो हार्म के लक्ष्य को सतत बनाये रखने के लिये हिण्डाल्को महान एल्यूमिनियम ने अगस्त माह को कन्फाइंड स्पेस सेफ्टी के रूप में मनाने का संकल्प लिया है । कारखाना परिक्षेत्र में कार्यरत समस्त कर्मचारियो, नगरवासियो और कारखाना परिक्षेत्र के बाहर निवास करने वाले जन सामान्य को जागरूक करने हेतु उन्हे- कन्फाइंड स्पेस क्या है , इसके खतरे क्या है और इन खतरो का सुरक्षित ढंग से निवारण कैसे किया जा सकता हैके बारे में समुचित और समग्र जानकारी देने हेतु माह पर्यंत विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित किया जायेगा ।
आज इसी संदर्भ में युनिट हेड श्री एस सेंथिल नाथस्मेल्टर हेड श्री शशि कुमार, सीपीपी हेड श्री सी एस सिंह एवम समस्त विभागो के प्रमुखो की उपस्थिति में एक भव्य औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में कर्मचारियो ने भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प और प्रतिबद्धता को दुहराया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ के साथ की गयी । कन्फाइंड स्पेस सेफ्टी के चेयरमैन श्री जितेंद्र चौहान जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और माह पर्यंत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के बारे में सबको अवगत कराया । तत्पश्चात श्री युनिट हेड और उपस्थित अन्य सभी अधिकारियो द्वारा कन्फाइंड स्पेस सेफ्टी से जुडे विभिन्न पहलुओ, सुरक्षा आयामो और अपनी तैयारी कैसी हो पर मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम की समाप्ति श्री विनय अग्रवाल जी के वोट आफ थैंक्स के साथ हुई । कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्फाइंड स्पेस सेफ्टी टास्क फोर्स और सुरक्षा विभाग के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन श्री इंदुवेश उपाध्याय द्वारा किया गया ।