मध्य प्रदेश

एनसीएल ने आयोजित किया सीएसआर ग्राम संवाद

ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए सरपंचों के साथ हुआ विमर्श

वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की सीएसआर टीम ने कंपनी के मुख्यालय में “सीएसआर ग्राम संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश स्थित एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं / इकाइयों के आसपास स्थित 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने ग्राम विकास से संबन्धित अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी ।

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक सीएसआर श्री ए के सिंह, उप-प्रबन्धक(सीएसआर) श्री अभिषेक कुमार, मध्य प्रदेश स्थित परियोजनाओं के नोडल अधिकारी सीएसआर तथा 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे । इस संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सरपंचों ने सड़कों, सामुदायिक केंद्र,पक्की नाली, तालाब और चेकडैम इत्यादि के निर्माण, हैंड पंप की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी, आय आधारित आजीविका समाधान जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए । महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री एके सिंह ने सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और स्थानीय समुदाय के विकास के संबंध में कंपनी की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। ग्राम संवाद कार्यक्रम एक ऐसा मंच है जहां पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक जरूरतों को साझा करते हैं जिससे एनसीएल की सीएसआर टीम को ग्रामीण समुदाय की जरूरतों को समझ कर, उसी के अनुरूप सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण करने में मदद मिलती है।

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान(टीआईएसएस), मुंबई के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित। इस कार्यक्रम के दौरान देश में सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख संस्थान टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान(टीआईएसएस), मुंबई के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बेहतर ढंग से कार्य करने के संबंध में अपनी राय व्यक्त की । यह टीम वर्ष 2020-21 में एनसीएल द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों का जमीनी स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर रही है। गौरतलब है कि एनसीएल सिंगरौली और सोनभद्र जिले की 70 से अधिक ग्राम पंचायतों में आधारभूत ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेय जल, खेल, कौशल विकास इत्यादि क्षेत्रों में पहले से ही कार्य कर रही है और विगत आठ वर्षों में सीएसआर के तहत 740 करोड़ की धनराशि व्यय की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV