जिले के शहरी इलाकों में पहुंची भगवान शिव की शोभायात्रा
शिवभक्तों ने वितरित किया प्रसाद व कैलेण्डर

वैढ़न,सिंगरौली। भगवान शिवशंकर के पत्रि मास सावन में शिवभक्त अरूण सिंह चन्देल तथा साथी शिवभक्तों के द्वारा निकाली गयी भगवान शंकर की शोभायात्रा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुये अब जिले के शहरी इलाके में पहुंच गयी है। शनिवार को जिले के माजन मोड़, माजन खुर्द, नंदगांव, बेलौहा टोल तथा नवानगर में भागवान भोलेनाथ की शोभायात्रा पहुंची जहां शिवभक्तों द्वारा प्रसाद तथा कैलेण्डर का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा लगातार जिले के ग्रामों का दौरा कर रही है तथा गांव गांव जाकर लोगों को भगवान भोलेनाथ का प्रसाद तथा कैलेण्डर वितरित कर रही है। इस दौरान शिवभक्त अरूण सिंह ने बताया कि दस अगस्त को नौगढ़ में विशाल भण्डारे के साथ शोभायात्रा का समापन किया जायेगा। उन्होने बताय कि सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की यह शोभायात्रा सिंगरौली जिलेवासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली के लिए निकाली गयी है। शिवभक्तों की टोली लगातार लोगों के घरों तक पहुंचकर प्रसाद तथा कैलेण्डर का वितरण कर रही है।