थाना मोरवा में शांति समिति की बैठक संपन्न

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन एवं मोहर्रम त्यौहार को लेकर मोरवा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक समेत विभिन्न समुदायों के धर्म गुरु भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ आगामी त्यौहार को मनाए। उन्होंने कहा की किसी भी अप्रिय घटना होने की अंदेशा पर तत्काल मोरवा पुलिस को सूचित करें। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम जुलूस में मुस्लिम समुदायों द्वारा ताजिया बनाकर जुलूस निकाला जाएगा परंतु सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस दौरान किसी भी प्रकार के हथियार वर्जित रहेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने लोगो की राय भी ली।