मध्य प्रदेश
लायंस क्लब ने आयोजित किया हंगर प्रोग्राम

वैढ़न,सिंगरौली। लायंस क्लब ऑफ वैढन सिटी ने अपनी सेवाओं को लगातार जारी रखते हुए आज दिनांक 6/8/22 दिन शनिवार बैढ़न बस स्टैंड के बगल में दुर्गा मंदिर पर हंगर प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन लायन विन्रम सिंह जी के द्वारा किया गया जिसमें 800 लोग गरीब और निशक्त जनों को खिचड़ी एवं अन्न वितरण किया गया।
कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे, लायन राकेश कुमार गोयल (अध्यक्ष) एमजेएफ लायन डॉ डीके मिश्रा (सचिव) एमजेएफ लायन एसडी सिंह (जीएसटीलायनकोऑर्डिनेटर),लायन सजन अग्रवाल, लायन पंकज सिक्का, कमाता नाथ केसरवानी, बृजेश सोनी , सुरेन्द्र गुप्ता, जगदीश कटारे, संजय ताम्रकार, नारायण गुप्ता जी उपस्थित रहे ।