शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली/- सालसा,नालसा के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा जी के मार्गदर्शन में दिनांक 6 अगस्त 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश वारिंद्र तिवारी उपस्थित रहे।उक्त शिविर में श्री तिवारी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को पाक्सो एक्ट,सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,संविधान की प्रस्तावना एवं उसके मूलभूत उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उक्त शिविर दौरान पैनल अधिवक्ता युवा सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश दुबे,विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक गण एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।वहीं कथुरा में पैनल अधिवक्ता त्रिपुरारीनाथ पांडेय जी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अभिषेक सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अतुल सेन जी ने पौधों का रोपण किया।साथ ही उपस्थित अधिवक्ता एवं ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प लिया।वहीं रोपे गए पौधों में मुख्य रूप से बरगद,आंवला, नीम,अमरूद सहित इत्यादि के लगभग 300 पौधे रोपे गए।