हर घर तिरंगा अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा
10 अगस्त को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महाअभियान में वृहद स्तर पर करायें वृक्षारोपण:कलेक्टर

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे जिले में हर घर तिरंगा अभियान की शुुरूआत 13 से 15 अगस्त 2022 होगी। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान जिले के सभी शासकीय, आशासकीय कार्यालयो, विद्यालयो, महा विद्यालयो सहित हर घर मे तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर लोगो को अभियान शामिल होने के लिए जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि 9 अगस्त को प्रमुख स्थलो से सायकल या बाईक रैली के साथ साथ 10 अगस्त को सर्वजनिक स्थानो पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित कर लोगो को अभियान मे जोड़ने के लिए जागरूक करे।
कलेक्टर ने कहा 12 अगस्त को जिले के सभी विकास खण्डो में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाये तथा 13 अगस्त को जिले में स्थापित समस्त महापुरूषो की प्रतिमा की साफ सफाई कर सजावट की जाये। प्रमुख स्थानो में एकसाथ 11 बजे ध्वाजारोहण, बाजारो की सजावाट साफ सफाई कराई जाये। इसी प्रकार 14 अगस्त को स्वाधीनता दिवस की पूर्व सध्या पर समस्त शासकीय कार्यालयो में रोशनाई करे तथा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर रात्रि 12 बजे स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाठ पर मशाल रैली आदि का आयोजन किया जाये।उन्होने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे गरिमा एवं उत्साह के साथ मनाया जाये।
कलेक्टर ने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह जिले में 10 अगस्त को वृक्षारोपण का अभियान चलाया जायेगा जिसमें नगरीय क्षेत्र में 7500 पौधो तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी पंचायतो में में कम से कम 75 पौधे लगाये जायेगे। उन्होने कहा कि इस अभियान में जन प्रतिनिधियो, सामाजिक संगठनो के साथ साथ आम नागरिको,स्कूलो, कालेजो के छात्र छात्राओ को जोड़े तथा पौधा रोपण पश्चात पौधो के साथ अपना फोटो वायुदूप एप में डाउनलोड करे।कलेक्टर ने सभी विभागो को वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को निर्देश दिया। बैठक में कलेक्टर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए की जा रही तैयारियो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिन अधिकारियो को जो दायित्व सौपा गया है उसे समय सीमा के अंदर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये कहा कि अभी भी कई विभागो के द्वारा लंबित शिकायतो का निराकरण नही किया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी स्वयं मानीटरिंग कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का एक संप्ताह के अंदर निराकरण करे अन्याथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवही की जायेगी।उन्होने 50 दिवस एवं 300 दिवस 500 दिवस की लंबित शिकायतो की समीक्षा करते हुये सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित शिकायतो का निराकरण लक्ष्य के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करे। तथा अविवादित नामातरण, वटनवारा, सीमांकन के प्रकरणो का समय सीमा मे निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराये। उन्होने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विद्यालयो आगनवाड़ी केन्द्रो सहित नगर निगम के वार्डो में शिविर लगाकर लक्ष्य के अनुसार कार्ड बनाने की कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने संबल योजना तथा कर्मकार मण्डल योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे कैम्प आयोजित कर पात्र हितग्राहियो को योजना के लाभ से लाभान्वित कराये। कलेक्टर ने कि कि पूर्व बैठक में निर्देश दिये गये थे कि पटवारी सोमवार एवं गुरूवार को सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ हर हाल में अपने हल्के में उपस्थित रहेगे। किंतु इसके बावजूद भी आज कई हल्को में पटवारी अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि अगर गुरूवार को पटवारी हल्के में अनुपस्थित मिले तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ संबंधित विभाग पात्र हितग्राहियो को दिया जाना सुनिश्चित करेगे।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डी.पी.सी आर.के दुबे सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।