मध्य प्रदेश

देशभक्ति के रंग में रंगे एनसीएल के कार्यस्थल, आवासीय परिसर व खदानें

हांथ में तिरंगा लेकर निकाली रैली, सेल्फी पॉइंट पर दिखा लोगों में उत्साह

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) देश की आज़ादी के 75 वें वर्ष को पूरी धूम-धाम से मना रही है । कंपनी, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किए गए देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार व प्रसार कर रही है और अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों व आस पास के नागरिकों को दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान कर रही है ।

निगाही खदान में निकाली गयी तिरंगा रैली: सोमवार को एनसीएल के निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री हरीश दुहान के नेतृत्व में निगाही खदान में तिरंगा रैली निकाली गयी । इस दौरान उपस्थित कर्मियों ने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर खदान का भ्रमण किया और साथ ही बलराम व कृष्णा ड्रैगलाइन तथा 190 टन डम्पर पर पहुंच कर तिरंगा फहराया । इस दौरान निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक (वि एवं या) श्री ए के सिंह,स्टाफ अधिकारी (सिविल)श्री सुधीर मेहता, स्टाफ अधिकारी(कार्मिक)श्री पी.के.जैन, श्रमिक व अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, विभिन्न अनुभाग के इंचार्ज सहित अन्य कर्मी शामिल हुए ।

कार्यालयों, आवासीय परिसर व स्थानीय लोगों को बांटे जा रहे तिरंगे: हर घर तिरंगा अभियान के तहत एनसीएल अपने कर्मियों, संविदा कर्मियों व आस पास के क्षेत्र में लगातार राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करा रही है । सोमवार को एनसीएल मुख्यालय में कर्मियों को, अमलोरी क्षेत्र के आवासीय परिसर व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में, दूधीचुआ क्षेत्र में स्थानीय लोगों को, निगाही क्षेत्र द्वारा घरौली ख़ुर्द गाँव में तथा झिंगुरदा क्षेत्र में स्कूली बच्चों व शिक्षकों को झंडे दिये गए।

डीएवी दूधीचुआ के बच्चों ने निकाली रैली, जगह जगह लगे सेल्फी पॉइंट: एनसीएल के दस वित्त पोषित विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे लगभग 13 हज़ार बच्चे हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं । सोमवार को डीएवी दूधीचुआ के बच्चों ने हांथों में तिरंगा लेकर गली गली में इस अभियान का प्रचार किया और अपने नारों व उत्साह से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। एनसीएल के मुख्यालय सहित निगाही, अमलोरी, झिंगुरदा व अन्य परियोजनाओं में सेल्फी पॉइंट तैयार किए गए हैं जहां बड़ी संख्या में लोगों को फोटो खिंचाते देखा गया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV