
वैढ़न,सिंगरौली। हरियाली महोत्सव अंतर्गत अंकुर योजना के तहत माध्यमिक शाला धनहा में सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों एवं अध्यापक गण सहित जन सामान्य के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण किया गया।वहीं किए गए पौधरोपण में मुख्य रूप से फूल,फल एवं औषधीय पौधे रोपे गए।सीएमसीएलडीपी अंतर्गत संचालित कोर्स एमएसडब्ल्यू की कक्षा में अध्ययनरत छात्र कुबेर कुशवाहा द्वारिका कुशवाहा एवं छात्रा सीमल द्विवेदी सहित ब्लॉक समन्वयक देवसर प्रभु दयाल दहिया द्वारा आमजनों एवं छात्र-छात्राओं को वृक्षों की महत्ता को समझाते हुए मानव जीवन में यह वृक्ष कितने उपयोगी हैं इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
वहीं सभी को वायुदूत एप डाउनलोड कराकर सभी से एक-एक फोटो अपलोड करने हेतु आग्रह किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनहा के प्रधानाध्यापक रघुवर प्रसाद साकेत,अध्यापक राम स्नेही तिवारी,दीपा रानी,योगेश्वर, श्यामकली सिंह एवं समस्त अध्यापकगणों के साथ-साथ राजकुमार कुशवाहा,अमित कुमार, संतोष कुमार कुशवाहा,दद्दू कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
एमएसडब्ल्यू की कक्षा में अध्ययनरत छात्रा सीमल द्विवेदी की अगुवाई में ग्लोबल पैरामाउंट स्कूल धनहा में भी वृक्ष रोपे गए।इस दौरान संस्था प्रधान विवेक तिवारी,समस्त शिक्षक गण सहित शिल्पा द्विवेदी,रीता कुशवाहा एवं आमजन व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर उनके सुरक्षा हेतु संकल्प लिया।