मध्य प्रदेश

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुणे से गिरफ्तार

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर १८ मई से आरोपी था फरार, खुटार चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बीते माह कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी क्षेत्र के रजबांध में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया था। खुटार चौकी पुलिस फरार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। जिसमें आरोपी महाराष्ट्र राज्य के पुणे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खुटार चौकी में पीड़िता के पिता ने तहरीर दर्ज कराई थी की उसकी नाबालिक बच्ची के साथ आशीष कुमार केवट के द्वारा 18 मई 2022 को शाम के समय घर में अकेले पाकर दुष्कर्म किया गया है। महिला संबंधी मामलों में सजग खुटार चौकी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच विवेचना में जुट गए। इसके बाद काफी पता तलाश करने के बाद साइबर लोकेशन के माध्यम से पता चला की आरोपी आशीष कुमार केवट पुणे महाराष्ट्र में हैं। जिसपर खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव के द्वारा बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय को सूचना से अवगत करा कर पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए। इसके बाद पुणे महाराष्ट्र के स्थानीय पुलिस के माध्यम से पता तलाश किया गया। जिसपर काफी मशक्कत के बाद आरोपी को अपने गिरफ्त में लेकर पुणे महाराष्ट्र से सिंगरौली के लिए वापस आए। इसके बाद बैढ़न कोतवाली में फरियादिया एवं माता पिता के सामने पहचान कराया गया, इसके बाद पहचान के उपरांत आरोपी- आशीष कुमार केवट पिता राम नरेश केवट उम्र 20 वर्ष निवासी रजबांध थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के परिजनों को गिरफ्तारी का सूचना देकर आरोपी के खिलाफ अप0 क्र0 0701/22 धारा 450, 376, 376(1) 506, 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत जिला न्यायालय बैढ़न में पेश किया गया जहां से उसे पचौर जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में सिंगरौली कप्तान वीरेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव एवं प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, विजय पटेल, आरक्षक अनूप सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV