मध्य प्रदेश
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के बनौली तिराहा अभेद आश्रम के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। विन्ध्यनगर पुलिस मर्ग कायम कर फरार कार चालक की तलाश में जुट गयी है। बताया जाता है कि कार काफी तेज गति से चल रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ।