मध्य प्रदेश

15 अगस्त को 360 कैदी रिहा होंगे, गृहमंत्री ने बताया गंभीर अपराध वाले कैदी शामिल नहीं

भोपाल

मध्य प्रदेश की अलग-अलग जेलों में आजीवन सजा काट करे 360 कैदियों को 15 अगस्त के दिन रिहा किया जाएगा। यह जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें गंभीर अपराध का कोई कैदी शामिल नहीं है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मध्य प्रदेश में आजीवन सजा काट रहे 360 कैदी रिहा होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार 151 और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 251 कैदियों की सजा माफ करने का निर्णय लिया गया है। मिश्रा ने कहा कि इसमें गंभीर अपराध का कोई भी कैदी शामिल नहीं है। मंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने कैदियों की सजा माफी का अनुमोदन कर दिया है।

बता दें देश भर में आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में जनता से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है। इस बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों की रिहाई की जानकारी दी है।

credit-amarujala.com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV