वृक्षारोपण महाअभियान में नगर निगम ने 7500 पौधो का कराया रोपण
महापौर सहित जनभागीदारी समितियो ने किया वृक्षारोपण

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अंकुर अभियान के तहत आज मुक्तिधाम गनियारी हिर्रवाह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 7500 पौधो का वायुदूप एप में फोटो अपलोड किया गया।
मुक्तिधाम गनियारी में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के साथ उपस्थित पार्षद गणो, विद्यालयो के छात्र छात्राओ, विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो के द्वारा वृक्षारोपण अभियान में हर्षोउल्लास के साथ सामिल होकर वृक्षारोपण पश्चात तिरंगा झंण्डा लहराकर हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी हेतु आम नागरिको को प्रेरित किया। वृक्षा रोपण के दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, आर.के जैन, राजकुमार विश्वकर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, अश्वनी तिवारी सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, एस.एन द्विवेदी, उपयंत्री पी.के सिंह, अनुज सिंह, आई.सी मैनेजर आशीष शुक्ला, सीटाडेल प्रबंधक रावेन्द्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।