टीम एनसीएल ने पौधारोपण कर अंकुर अभियान में दर्ज करायी अपनी सक्रिय सहभागिता
एनसीएल शीर्ष प्रबंधन सहित कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर किया पौधारोपण

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मुख्यालय सहित कई परियोजनाओं में मध्य प्रदेश सरकार के पौधारोपण महाअभियान अंकुर के तहत पौधारोपण किया जा रहा है । एनसीएल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, कंपनी जेसीसी के सदस्य बीएमएस से श्री पीके सिंह , आरसीएसएस से श्री बीएस बिष्ट, महाप्रबंधकगण सहित कर्मियों ने एनसीएल मुख्यालय परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया ।इस अभियान के माध्यम से कर्मियों सहित स्थानीय लोगों को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों को वायुदूत ऐप के माध्यम से पौधारोपण के बाद पौधे के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि एनसीएल हर वर्ष वृहद स्तर पर पौधारोपण करती है और स्थापना से लेकर अब तक कंपनी ने 2.53 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं । वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी एनसीएल ने अधिभार डंप तथा आस पास के क्षेत्र में लगभग 294.51 हेक्टेयर भूमि पर 6.79 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया है। वर्ष 2022-23 में एनसीएल 549 हेक्टेयर भूमि पर 7 लाख 70 हज़ार से अधिक पौधे लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। इस अभियान के तहत एनसीएल द्वारा। हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।