मध्य प्रदेश
वार्ड क्रमांक 30 की निर्दलीय पार्षद अंजना शाह ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह युवाओं के साथ आप में हुये शामिल

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित होकर बुधवार को नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 30 से निर्दलीय विजयी प्रत्याशी अंजना शाह ने नगर निगम महापौर व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के हाथों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश सोनी तथा आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कांग्रेस एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह चन्देल ने भी अपनी युवा टीम के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुये। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल तथा जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने पार्टी में शामिल सभी नये सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।