मध्य प्रदेश
मुक्तिधाम में अयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान में लायंस क्लब ऑफ सिंगरौली ने की सहभागिता

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान सिंगरौली जिले में भी विविध आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम मे आज दिनांक 10/08/2022 को नगर निगम बैढ़न के साथ लायंस क्लब ऑफ़ बैढ़न सिटी एवं जिले के अन्य समाजिक संगठनों के तत्त्वॉधान मे छात्र छात्राओ द्वारा बैढ़न नगर के मुक्तिधाम में 7500 वृक्षारोपण किया गया साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विशाल रैली निकाली गयी।
जिसमे लायंस क्लब अध्यक्ष राकेश कुमार गोयल, डॉक्टर डी के मिश्रा, एस डी सिंह,जगदीश कटारे और इस अवसर पर लायंस सदस्यो के साथ साथ अमित, चमन, दयाशंकर, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे साथ ही तिरंगे के सम्मान मे वन्दे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब ज़िंदाबाद, तिरंगा ऊंचा रहे हमारा के नारे लगाते हुए हर घर मे तिरंगा लगाने का सन्देश दिया गया।