अपना आधार नम्बर निर्वाचक नामावली के डेटबेस में दर्ज कराये: कलेक्टर

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक नागरिक का आधार नम्बर निर्वाचक नामावली के डेटाबेस में दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने ऐसे नागरिको से आपेक्षा किया है कि जिनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है वे अपना आधार नम्बर सम्मलित करने हेतु आवेदन प्रारूप 6 (ख) में प्रस्तुत करे।
उन्होने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्दंश्य निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओ के आधार नम्बर के डेटाबेस का संग्रहण एवं प्रमाणिकरण करना है। जिससे मतदाताओ को चिन्हित कर मतदाताओ का नाम एक से अधिक स्थान पर न जुड़ा हो यह सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि आधार नम्बर के संग्रहण हेतु प्रारूप 6(ख) भौतिक रूप से बी.एल.ओ ,ई.आर.ओ अथवा किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम ऑन लाईन पद्धति से जैसे ई.आर.ओ नेट गरूण एप एन.व्ही.एस.पी पोर्टल बोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से किया जायेगा।