मध्य प्रदेश
हर घर तिरंगा अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा असर

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्र तथा राज्य सरकार हर शहर और ग्राम में घर-घर तिरंगा लगाने का अभियान चला रही हैं परन्तु जिले के कुछ ऐसे भी ग्रामीण इलाके हैं जहां हर घर तिरंगा अभियान की धज्जियां उड़ायी जा रही है। जिले के अमिलवान, कथुरा, तथा ढेकी पंचायत में ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में मालूम भी नहीं है।
शासन का आदेश है कि ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर झंडा वितरित करें तथा लोगों को झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें परन्तु इन पंचायतों में शासकीय भवनों पर भी अब तक झंडा नहीं लगाया जा सका है।