कोतवाली द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में निबंद व रंगोली प्रतियोगिता का कराया गया आयोजन
प्रतियोगिता में विजेता 6 छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया शील्ड, 40 छात्रों को प्रदान किया गया सान्त्वना पुरस्कार

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के ७५वीं वर्षगांठ पर समूचा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान सिंगरौली जिले में विविध आयोजन कराये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर वैढ़न में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त आयोजन में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किये छात्रों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल ४० अन्य छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेन वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय, प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी, महिला थाना प्रभारी तथा एएसआई उदय करिहार सहित तमाम पुलिस बल तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।