मध्य प्रदेश

एनसीएल झिंगुरदह आवासीय परिसरों से गेट चुराने वाले तीन आरोपी चढ़े मोरवा पुलिस के हत्थे

6 नग गेट व चोरी का सामान ढोने में प्रयुक्त की गयी बाइक की गयी जप्त

 

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना पुलिस ने एनसीएल झिंगुरदह के आवासीय परिसर से शातिर गेट चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। मोरवा पुलिस ने चोरी में शामिल तीन चोरों को तीस हजार कीमत के 6 गेट तथा चोरी के सामान को ढोने के लिए प्रयुक्त की गयी बाइक को भी जप्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07/08/2022 को एनसीएल सुरक्षा प्रभारी राजा शिव शंकर ने मोरवा थाना में आकर सूचना दी कि बीती रात में एन. सी. एल. कालोनी झिंगुरदा के आवासीय परिसरो में कुछ खाली पडे आवासो के बाउण्ड्री वाल के गेट जो लोहे के बने थे अज्ञात चोरो द्वारा 06 गेट चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा तत्काल अप.क्र.448/22 धारा 379 भादवि अज्ञात चोरो के खिलाफ कायम कर चोरो की तलाश की जाने लगी।


मुखबिर द्वारा पता चला की पास के ही कुछ लडके रात्रि में घूमते दिखे थे जिस पर संदिग्ध पाया जाने पर 03 लडके जो मोटर सायकल से कालोनी में घूम रहे थे उन्हे पकड़ा गया सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो ने अपराध करना कबूल किया आकाश भारती, कुंदन कुमार व अमर साकेत निवासी चटका बस्ती को पकडकर थाना लाया गया जिनसे पूछताछ करने पर छुपाये गये 06 गेट कीमती लगभग 30000 रुपये आरोपियो से जप्त किये गये साथ ही रात्रि में चोरी का सामान ढोने के लिये प्रयुक्त की गई होण्डा साईन मोटर सायकल भी जप्ती की गई। आरोपियो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में विशेष योगदान थाना प्रभारी मोरवा निरी.मनीष त्रिपाठी,सउनि. डी.एन. सिंह, संतोष सिंह, प्रआर संजय सिंह, अर्जुन सिंह, सुबोध सिंह, सुरेश परस्ते,शामिल रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV