मध्य प्रदेश
उप स्वास्थ्य केन्द्र हिर्रवाह में समृद्धि सोसायटी व ननि टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। नगर निगम तथा सामाजिक संगठन समृद्धि सोसायटी द्वारा शुक्रवार को वार्ड क्रमांक ४३ अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र हिर्रवाह में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डॉ अभय रंजन सिंह सुपरवाइजर दीनानाथ माझी एएनएम वर्षा शुक्ला आशा कार्यकर्ता जुहू बेगम उर्मिला वैश्य एवं वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद खुर्शीद आलम एवं वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद रामगोपाल पाल नारायण शर्मा बृजेश शुक्ला स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी जितेंद्र सिंह एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी उपस्थित रहे।
टीम द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र हिर्रवाह परिसर को स्वच्छ करने के पश्चात उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई तथा पौधारोपण भी किया गया और उसे प्ले स्टोर वायुदूत एप्लीकेशन में अपलोड भी किया गया।