कलेक्टर ने ध्वजारोहरण कर ली परेड की सलामी
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 का मुख्य समारोह गरिमा के अनुकूल हो इसके लिये आज अंतिम रिहर्सल हुआ। फाइनल रिहर्सल में कलेक्टर राजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित होकर आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में किया गया। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कार्यक्रम में शिरकत कर ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में जहां पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, की टुकड़ियों ने भव्य परेड की, वहीं स्कूल छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समां बांध दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा खुली जीप्सी मे सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा परेड कमान्डरो से परिचय प्राप्त किया गया। समारोह के फयलन रिहर्सल के दौरान पुलिस बलो के द्वारा हर्ष फायर का मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। वही स्कूली छात्र छात्राओ के द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया गया।
वही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों, इसके लिए अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर जो खामियां नजर आई। उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल सहित जिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय उपस्थित रहे।