आजादी के अमृत महोत्सव पर 14 अगस्त को शायं 7 बजे अटल सामुदयिक भवन में आयोजित होगे सास्कृतिक कार्यक्रम

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया पूरे जिले मे चलाया जा रहा है। अभियान की सुरूआत आज कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वाजा रोहरण कर किया गया। वही अभियान के दूसरे दिवस 14 अगस्त को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में शांय 7 बजे से सास्कृति कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
वही 14 अगस्त के मध्य रात्रि 12 बजे विशाल मशाल रैली का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से निकाली जायेगी।मशाल रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर मस्जिद तिराह, तुलसी मार्ग होकर अम्बेडकर चौक, बस स्टैड होकर विरसामुण्डा जी के प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के जन प्रतिनिधियो समाजसेवियो, नागरिको से आग्रह किया गया है कि उक्त कार्यक्रमो मे शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।