मध्य प्रदेश

सीआईएसएफ द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूलों में बांटा गया तिरंगा

 

वैढ़न,सिंगरौली। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार एवं बल मुख्यालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश के सभी नागरिकों से अपील किया गया है कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक वे अपने-अपने घरो पर तिरंगा फहराये।

इसी क्रम में सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विन्ध्यनगर, सरस्वती शिशु मंदिर विन्ध्यनगर एवं डी-पॉल स्कूल विन्ध्यनगर में शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया एवं स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया गया एवं आग्रह किया गया कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने-अपने घरों में अवश्य तिरंगा फहराये ।

इस तिरंगा वितरण का मुख्य उद्देश्य आम जनता को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक करना था। उक्त हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन श्री पंकज बालियान, इकाई प्रभारी, सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी/एनटीपीसी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में किया गया एवं इस अवसर पर निरीक्षक अजय कुमार राय, उमेश चन्द्र चौरसिया व सीआईएसएफ इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे साथ में तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV