मध्य प्रदेश
संजीवनी महिला समिति ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन में खड़िया क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी में छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित 25 बच्चों को 2-2 राखी, ड्राइंग बुक, कलर एवं मिष्ठान के पैकेट दिए गए और साथ ही आंगनबाड़ी को दो कुर्सियां भी प्रदान की गईं।
इस अवसर पर समिति की सदस्याओं ने बच्चों से अपने घरों व आस-पास साफ सफाई रखने तथा प्रेमपूर्वक खुशहाली के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने को कहा। गौरतलब है कि संजीवनी महिला समित अपने आस पास के क्षेत्र में महिला व बाल विकास, कौशल विकास, स्वस्थ्य, पोषण, पर्यावरण व जनकल्याण के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है ।