रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में हिंडाल्को महान बरगवां द्वारा आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के अमृत महोत्सव में आदित्य बिड़ला ग्रुप के हिंडाल्को महान अलुमिनियम कंपनी, बरगवां के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने रक्क्तदान करके जीवन बचाने के लिए आजादी को अपने ही तरीके से मना रहे है ।
आज के इस स्वैक्षिक रक्क्तदान शिविर की शुरुवात कंपनी प्रमुख सेंथिल नाथ के द्वारा रक्क्तदान करके किया गया तथा शिविर में कुल 102 रक्तदानियों द्वारा रक्त दान किया गया ।
इस शिविर में रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव-03, ओ नेगेटिव- 05, बी नेगेटिव – 01 यूनिट प्राप्त हुआ है । साथ ही 02 महिलाओं एवं एक परिवार के पिता देबाशीष मित्र तथा पुत्र स्नेहाशीष मित्र के द्वारा भी स्वैक्षिक रक्क्तदान किया गया ।पिछले 05 सालों से लगातार हिंडाल्को महान अलुमिनियम बरगवां द्वारा बड़े स्वैक्षिक रक्क्तदान किया जा रहा है,जिसमें कंपनी का सराहनीय योगदान रहा है ।शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी प्रमुख सेंथिल नाथ, एच आर हेड बिश्वनाथ मुखर्जी, प्लांट हेड शशि एवं सी एस सिंह, फाइनेंस हेड सुशांत नायक, एवं महान हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ आशीष सरन, डॉ दीप्ति सरन, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ मुदित कुलश्रेष्ट्र, डॉ तारिणी, इत्यादि लोगों के द्वारा डोनर्स का उत्साह बढ़ाया एवं उनको रक्क्तदान प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया ।
इसके साथ ही हिंडाल्को महान हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के द्वारा भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया गया ।रेड क्रॉस ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।ब्लड सेंटर स्टाफ हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, राजेश रजक टेक्नीशियन,सूरज प्रकाश सेन टेक्नीशियन तथा रामकली रजक अटेंडेंट के द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में अथक प्रयास रहा ।