मध्य प्रदेश

एनएच 39की दुर्दशा के विरोध में युवाओं ने निकाली 110 किलोमीटर की पदयात्रा

बदहाल नेशनल हाईवे की वजह से होती है आये दिन दुर्घटनाएं, हजारों करोड़ खर्च होने के बाद भी नहीं सुधरे हालात: प्रवीण सिंह

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली-सीधी एनएच ३९ की बदहाल स्थिति के विरोध में सिंगरौली जिले के युवाओं ने सिंगरौली सीधी संघर्ष समिति के बैनर तले १६ अगस्त सुबह ९ बजे माजन मोड़ पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया तथा पूव प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सीधी तक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिले के समाजसेवियों तथा राजनेताओं ने यात्रा का शुभारंभ कराया। ११० किलोमीटर की पैदल यात्रा सीधी जाकर समाप्त होगी। पदयात्रा को जिले के समाजसेवियों, युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।


पदयात्रा के अगुवा प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि हजारों करोड़ रूपये सीधी सिंगरौली मार्ग पर खर्च हो गये परन्तु आज भी एनएच ३९ की हालत बदतर है। श्री चौहान ने कहा कि सिंगरौली की जनता के साथ केन्द्र व राज्य की भाजपा की सरकार लगातार छल कर रही है। दस वर्षों से सीधी सिंगरौली मार्ग उपेक्षा का शिकार है। मात्र आश्वासन दिया जा रहा है परन्तु अब तक सड़क नहीं बन सकी। उन्होने कहा कि हम खनिज ऊर्जा से परिपूर्ण हैं। कहने को हम ऊर्जाधानी में रहते हैंपरन्तु सिंगरौली जिले की कनेक्टीविटिी बद से बदतर है। हवाई सेवा नहीं है। ट्रेने सही से नहीं चल रही है।  ले देकर एक मात्र एनएच ३९ है जिसकी हालत दयनीय है। खस्ताहाल सड़क होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एनएच ३९ के निर्माण में लगा एक ठेकेदार भाग चुका है, करोड़ो रूपये की मशीनरी सड़को पर सड़ रही है। दूसरी कंपनी आयी है जो इतनी सुस्त है जिससे लगता है कि दस वर्षों में भी सड़क नहीं बन पायेगी। उन्होने कहा कि यदि नीतय सही हो तो पांच वर्षों में सड़क पूरी तरह से बन सकती है परन्तु मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले को सिंगापुर बनाने की बातें तो करते हैं परन्तु जमीन पर उनका विकास नहीं दिखता। आज सिंगरौली का युवा सड़क पर उतरकर सरकार का विरोध कर रहा है।
पदयात्रा में शामिल ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ बबलू भैया ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार मात्र झूठे आश्वासन के सहारे चल रही हैं। आज सिंगरौली का युवा मजबूर होकर सड़क पर है। कब तक हम सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते रहेंगे।

उन्होने कहा कि नितिन गड़करी से उम्मीदे तो थी परन्तु वह भी मात्र फोटो तक सीमित रह गयी हैं। स्वच्छता के नाम पर लाखों, करोड़ो रूपये खर्च होते हैं परन्तु नौगयी में एक गौ माता १५ दिनों से बीच सड़क पर मृत पड़ी हैं उसे उठाने वाला कोई नहीं है। एनएच ३९ के निर्माण का शुभारंभ तो कई बार हुआ फोटोबाजी भी हुयी परन्तु हकीकत में राज्यमार्ग की हालत और बदतर हो गयी है। उन्होने बताया कि ११० किलोमीटर की पदयात्रा कर युवा सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। पदयात्रा में प्रवीण सिंह चौहान, ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ बबलू, अजय सिंह डब्बू, अतुल शुक्ला, जुल्फिकार अली, पुष्पेन्द्र सिंह सहित पचास से अधिक युवा शामिल हैं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV